Tuesday, September 09, 2014

बाल महोत्सव

06 सितम्बर, 2014 को यादव बगीचा, जलालपुर बाज़ार, जौनपुर में मानवाधिकार जननिगरानी समिति/जनमित्र न्यास और सर दोराब जी टाटा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में “बाल महोत्सव” का आयोजन किया गया | जिसमे जलालपुर ब्लाक के 10 मदरसों के 160 बच्चो व रामपुर ब्लाक के 5 मदरसों के 90 बच्चो को स्कूल बैग जिसमे जमेट्री बाक्स, कापी साथ ही 50 बच्चो को 500-500 रुपये स्कालरशिप के रूप में वितरित किया गया, ये सभी बच्चे आर्थिक रूप से पिछड़े हुए है उनका चयन मदरसे के मैनेजमेंट द्वारा किया गया था |

इस बाल महोत्सव में बघ्
वानाला वाराणसी के मुंशी प्रेम चन्द बाल पंचायत के बच्चो ने एक नुक्कड़ नाटक जो “थोड़ा है थोड़े की जरूरत है” की प्रस्तुति की | इसके साथ ही अन्य मदरसे के बच्चो ने नाद शरीफ व अन्य सांस्कृतिक गीत प्रस्तुत किये |

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती शारदा चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जौनपुर थी, डा० जे पी सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर टी० डी० पी० जी० कालेज जौनपुर ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की| डा० गिरीश सिंह, बी.आर.सी. समन्वयक, डा० लेनिन रघुवंशी, निदेशक मानवाधिकार जननिगरानी समिति, बाबर कुरैशी, अलीहसन, बदरुद्दीन अहमद आदि मदरसा मैनेजर ने बच्चो को सम्बोधित किया और मंच पर उपस्थित रहे |

सबसे आश्चर्य व सुखद बाद यह थी कि ब्राम्हण आदि विभिन्न बिरादरियों के बच्चें भी मदरसें में पढ़ रहे है। मदरसें में केवल दिनी तालीम ही नही बल्कि आधुनिक तालीम भी बच्चों को दी जाती है।

कार्यक्रम का संचालन इरशाद अहमद और धन्यवाद ज्ञापन अनूप श्रेवास्ताव ने दिया | साथ हे कार्यक्रम में 500 अभिभावक, बच्चे और अन्य मानिंद लोग उपस्थित रहे |









No comments:

Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...