Tuesday, April 01, 2014

गुजरात: असलियत जो मीडिया आप तक नहीं पहुंचाता


नरेंद्र मोदी अपनी रैलियों में गुजरात के विकास की खूब मिसाल देते हैं। लेकिन हाल के दिनों में गुजरात के विकास पर कई सवाल उठाए गए हैं। इन सवालों का आधार राज्य की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा को ही बनाया गया है। आर्थिक अखबार मिंट ने इस बारे में एक खबर छापी है। खबर के मुताबिक राज्य के बजट, जनगणना और आर्थिक विकास से जुड़े आंकड़े साइटों से हटा लिए गए हैं। 

वैसे सर्च इंजिन के जरिए गुजरात सरकार की रिपोर्ट्स खोजी जा सकती हैं क्योंकि वहां इनकी कैश फाइल्स उपलब्ध हैं, लेकिन डेटा को ब्लॉक करने वाला गुजरात देश का पहला राज्य है।

No comments:

Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...