Saturday, January 21, 2012

आदिवासी विद्यालय के विधार्थी से मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री द्दारा जुते का फिता बधवाने के सम्बन्ध मे।



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY <minority.pvchr@gmail.com>
Date: 2012/1/21
Subject: आदिवासी विद्यालय के विधार्थी से मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री द्दारा जुते का फिता बधवाने के सम्बन्ध मे।
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                       दिनांक – 21 जनवरी 2012

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- आदिवासी विद्यालय के विधार्थी से मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री द्दारा जुते का फिता   बधवाने के सम्बन्ध मे

अभिनन्दन !!!

महोदय,

            मै, आपका ध्यान 21 जनवरी 2012 के NDTV की खबर "Child made to tie minister's shoelaces at a function in Madhya Pradesh  " पर आकृष्ट करना चाहता हुँ । [i] http://www.ndtv.com/article/india/child-made-to-tie-minister-s-shoelaces-at-a-function-in-madhya-pradesh-169092

                 लेख है कि ,  मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौरी शंकर विसेन ने शुक्रवार को चिन्दवाडा जिले के एक सार्वजनिक कार्यक्रम मे आदिवासी बिद्द्यालय के एक विधार्थी से अपने जुते का फिता बधवाया। सहकारिता मंत्री सडक परिवहन के उदघाटन कार्यक्रम मे शिरकत कर रहे थे ।   

               महोदय, इस सम्बंध में निवेदन है कि मंत्री गौरी शंकर बिसेन के इस कृत्य से  विधार्थी के गरिमा को ठेस पहुची है जो कि उसके मौलिक अधिकारो तथा बाल अधिकारो का हनन है। साथ ही जनप्रतिनिधि की गरिमा व दायित्व के भी खिलाफ है । अनुरोध है मामले की स्वतंत्र जांच की जाय तथा उक्त विधार्थी को मुआवजा दिया तथा दोषीयो पर बालाधिकार हनन एवम गरिमा को ठेस पहुचाने के लिये कानुनी प्रावधानो के अंतर्गत कानुनी कार्यवाही किया जाय । कृपया, अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

 

 

 

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी

  मोबा.न0:+91-9935599333

Lenin@pvchr.asia

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.asia

www.pvchr.net

 




No comments:

Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...