Tuesday, September 06, 2011

वाराणसी के काशीबिधापीठ ब्लाक के 11 गाँवो मे कुपोषण के खतरे के समबन्ध मे



---------- Forwarded message ----------
From: PVCHR MINORITY
Date: 2011/9/6
Subject: वाराणसी के काशीबिधापीठ ब्लाक के 11 गाँवो मे कुपोषण के खतरे के समबन्ध मे
To: jrlawnhrc@hub.nic.in
Cc: akpnhrc@yahoo.com


सेवा मे,                                        6 सितम्बर 2011

      अध्यक्ष,

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

   नई दिल्ली

विषय:- वाराणसी जिले के काशीविद्यापीठ ब्लाक के 11 गाँव मे कुपोषण के बढते खतरे एवम प्रशासन की उदासिनता के समबन्ध में

महोदय,

       मै, आपका ध्यान 6 सितम्बर 2011 की अमर उजाला  की खबर  ' काशी विद्यापीठ के 11 गाँवो मे कुपोषण का खतरा'पर आकृष्ट करना चाहता हुँ।[i]  http://www.amarujala.com/city/Varanasi/Varanasi-38015-140.html  

    लेख है कि, वाराणसी जिले के काशी विद्यापीठ के 11 गाँवो लोहता बाजार, रहीमपुर, महमूदपुर, केराकतपुर, चुरामपुर, धमहापुर, हरपालपुर आदि मे कुपोषण का खतरा बढ गया है । 13 अक्टुबर 2010 तथा 3 फरवरी 2011 को बी.एच.यु. लैब मे जांच के बाद चिकित्सको की टीम ने शासन को इस समबन्ध मे लिखा भी परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई ।है.भुगर्भ जल के प्रदुषित होने की वजह से बच्चो के साथ ही बडे और बुजुर्ग भी गम्भीर बिमारियो से ग्रस्त हो रहे है।  

          महोदय, इस सम्बंध में निवेदन/मांग है ग्रामीण परिवारो को अतिशीध्र सहायता उपलब्ध करायी जाय,स्वच्छ पेय जल हेतु संचालित योजनाओ की जांच की जाय तथा दोषियो पर कार्यवाही की जारी किया जाय।कृपया अतिशीध्र आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करे ।  

भवदीय

डा लेनिन

(महा सचिव)

मानवाधिकार जन निगरानि समिति

एस.ए. 4 /2 ए,दौलतपुर,वाराणसी
   मोबा.न0:+91-9935599333

pvchr.india@gmail.com

www.pvchr.org

www.pvchr.net




No comments:

Featured Post

Tireless Service to Humanity

Dear Mr. Lenin Raghuvanshi, Congratulations, you have been featured on Deed Indeed's social platform. ...